लोकभवन में सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी योगी बोले पेंडेंसी से पनपता है भ्रष्टाचार, फाइल रुकी तो जवाबदेही होगी तय
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यूपी में फाइलें अब लटकती नहीं हैं। आज प्रदेश ने सुरक्षा, कारोबारी सुगमता व रहन-सहन में आसानी के लक्ष्यों को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि अब तीन दिन से अधिक फाइल एक टेबल पर नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए नई व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि पेंडेंसी से भ्रष्टाचार पनपता है। सीएम ने कहा कि जिसके स्तर पर फाइल रुकी होगी, उसकी जवाबदेही भी तय होगी।
सीएम लोकभवन में अल्पसंख्यक व प्राविधिक शिक्षा विभाग के नव चयनित 240 कनिष्ठ सहायकों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में कम्प्यूटर सहायकों की बड़ी भूमिका होती है। आज जब भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया तब आप जैसे प्रतिभाशाली लोगों को स्थान मिल पाया है। अन्यथा 2017 के पहले यह सपना था। तब भर्तियां निकलते ही मंत्री, सचिव व उनके रिश्तेदार सक्रिय हो जाते थे। ऐसे लोग नियुक्त हो जाते थे, जिन्हें कम्प्यूटर के बारे में कुछ आता नहीं था । एकाउंटेंसी नहीं आती थी। फिर फाइल कैसे बढ़ती। पहले फाइलें 54 टेबलों पर जाती थीं, मगर अब सिंगल टेबल सिस्टम लागू कर दिया गया है। जिस तरह एयरपोर्ट पर लगेज आगे बढ़ाने के लिए सिस्टम होता है, उसी तरह से हमने फाइलें आगे बढ़ाने की व्यवस्था की है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |