जेई ने 60 हजार रुपये का बनाया था एस्टीमेट, दूसरा बन गया 29 हजार रुपये का
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़। चमरी निवासी महिला उपभोक्ता के दो एस्टीमेट बनाए गए हैं, जोकि डिवीजन कार्यालय में जमा हैं। अवर अभियंता 60 हजार से अधिक का एस्टीमेट बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन दूसरा एस्टीमेट 29178 रुपये का बना है। दूसरा एस्टीमेट किस आईडी से बना, यह बड़ा सवाल है। अधिकारी टेक्निकल एरर गलती होना बता रहे हैं।
उपभोक्ता मीनू शर्मा ने आरोप लगाया था कि उसने दो किलोवाट का कनेक्शन आवेदन किया। पहले उसे 80 हजार का एस्टीमेट बताया, सुविधा शुल्क देने पर यह 29178 रह गया। उपभोक्ता ने 20 हजार सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया था, जेई सुधीर कुमार ने अपनी आईडी से बने एस्टीमेट (करीब 60 हजार) को दिखाकर आरोपों को निराधार बताया। 29178 रुपये की ही टीसी अपलोड की गई। टीसी अपलोड से पहले एक दूसरा एस्टीमेट भी तैयार किया गया, जोकि 29178 रुपये का ही था। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर पर कोई दूसरा एस्टीमेट उठ गया।
मामले की जांच जारी है
जेई द्वारा बनाए गए एस्टीमेट और अपलोड टीसी के बीच अंतर है। किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच की जा रही है। एक उपभोक्ता के इस तरह दो एस्टीमेट बनाया जाना गलत है। यूके सिंह, अधीक्षण अभियंता |
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |