सलीम अहमद, मेरठ। बकाया बिजली बिल के दस हजार रुपये वसूल कर रसीद नहीं देने वाले जेई की बॉर्डर पर तैनात जवान उत्तर कुमार ने अफसरों से शिकायत क्या कर दी इसके बाद परिवार पर पावर कारपोरेशन अफसरों ने उत्पीड़न की इंतहा कर डाली। मीटर उतार लिया। अफसरों के निर्देश पर दस दिन के लिए बिजली चालू कराई गई, लेकिन जेई ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुराने कनेक्शन को चालू नहीं किया जा रहा और नया कनेक्शन दे नहीं रहे। तीन साल से जवान के माता- पिता के घर की बिजली गुल है। दो बार जांच में दोषी पाए गए अफसर, कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। अब उत्तर कुमार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
जेई ने बिजली बिल के पैसे वसूल कर नहीं दी रसीद, शिकायत करना पड़ गया भारी
मामला बिजनौर के माचकी गांव का है। गांव निवासी उत्तर कुमार आईटीबीपी में तैनात हैं। माता ऊषा . देवी, पिता आशाराम गांव में रहते हैं। शिकायत के बाद माता के नाम बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। तीन साल से उनके घर का बिजली कनेक्शन काटा है। आशाराम नए कनेक्शन के लिए तीन बार आवेदन कर चुके हैं, तीनों बार नए कनेक्शन आवेदन को झटपट पोर्टल पर निरस्त कर दिया गया। 2018 से तैनात अधिशासी अभियंता मसले का समाधान नहीं होने दे रहे है।
ठंडे बस्ते में मामला
बिजली का बिल जनवरी 2022 तक जमा है। तत्कालीन एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जांच कराई थी • और कार्रवाई की तैयारी में थे, लेकिन उनका तबादला होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई।
जांच में दोषी पाए, लेकिन कार्रवाई नहीं
बिजली चोरी की रिपोर्ट गलत दर्ज कराने तथा नए बिजली कनेक्शन देने में मनमानी के लिए बिजली कर्मचारी और अफसर दोषी पाए जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। बिजली बिल धनराशि लेकर रसीद नहीं देने वाले जेई का सिर्फ तबादला कर दिया गया। उत्तर कुमार का कहना है कि बिजली अफसर परिवार का अभी भी उत्पीड़न कर रहे है।
सोलर ऊर्जा–जेनरेटर से रोशन है घर
उत्तर कुमार का कहना है तीन साल से घर का बिजली कनेक्शन काटा हुआ है। 2018 से तैनात अधिशासी अभियंता मसले का समाधान नहीं होने दे रहे कभी भी टीम घर पर जांच करने पहुंच जाती है। हर बार टीम को सोलर प्लेट और साढ़े सात केवी जेनरेटर से ही बिजली जलती मिली। अप्रैल 2020 में अधिशासी अभियंता की धमकी के बाद घर पर सोलर प्लेट और जेनरेटर लगवा दिया था।
अफसरों के निर्देश पर दस दिन के लिए बिजली चालू कराई गई
अधीक्षण अभियंता बिजनौर से रिपोर्ट लेकर पूरे मामले को समझते हुए जो भी कार्रवाई होगी, इसे करते हुआ उपभोक्ता को न्याय दिया जाएगा। एनके मिश्रा, मुख्य अभियंता मुरादाबाद |
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |