पावर जागरण संवाददाता, हापुड़ | कारपोरेशन के सर्किल में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर पर फर्जीवाड़ा कर डबल वेतन लेने का आरोप लगा है। उसका भाई भी एसडीओ आफिस में केबल आपरेटर था। जिसका रिश्वत लेने का वीडियो पिछले दिनों प्रसारित हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था। शिकायत के बाद एमडी आफिस से जांच शुरू कर दी गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने एसई आफिस में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर पर गंभीर आरोप लगाया है।’ आरोप है कि शफीक कई साल से डबल वेतन प्राप्त कर रहा है। उसने मोहम्मद अजीन नाम का एक अन्य कर्मचारी, एसई आफिस में संविदा पर दिखाया हुआ है। शफीक संविदा पर कार्यरत है। उसका भाई भी एसडीओ आफिस में संविदा में कार्यरत था। आरोप लगाया गया है कि पावर कारपोरेशन में हापुड़ जिले में मोहम्मद अजीन नाम का कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं है। जबकि उसके नाम से लगातार वेतन लिया जा रहा है। यह वेतन शफीक द्वारा लिया जा रहा है। दरअसल शफीक के भाई पर आरोप लगा था कि वह उपभोक्ताओं से . एसडीओ के लिए वसूली कर रहा है। उसका वसूली का वीडियो प्रसारित हुआ था। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक हुई थी। उसके बाद उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी, तब से वह फरार चल रहा है। वहीं एसडीओ उमाकांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। तभी से एसई कार्यालय में कार्यरत शफीक फरार चल रहा था। बताया कि इस मामले में एमडी आफिस से जांच के आदेश दिए गए हैं।
शफीक संविदा पर कंप्यूटर आपरेटर था । वह बिना बताए कई सप्ताह से गायब है। उसके स्थान पर दूसरा आपरेटर रखा गया है। डबल वेतन लेने के बारे में . जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएंगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवनीश कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता ।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS