मेरठ। निविदा से संबंधित फाइलों को लंबित रखने वाले मुख्य अभियंता मेरठ जोन दफ्तर में तैनात एक लेखाधिकारी और दो कार्यकारी सहायकों को एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने निलंबित कर दिया। निलंबित किए कर्मचारियों में मुख्य अभियंता मेरठ जोन कार्यालय में तैनात लेखाधिकारी राम रतन सुमन, कार्यकारी सहायक मनीष गुप्ता एवं प्रकाशुं गोयल शामिल हैं। तीनों कर्मचारियों को निलंबन की कार्रवाई की मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम धीरज सिन्हा ने पुष्टि की।
एमडी ईशा दुहन तक इन कर्मचारियों द्वारा निविदा संबंधित फाइलों का निस्तारण समय से नहीं किए जाने की शिकायतें पहुंची थी। एमडी के निर्देश पर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि इन कर्मचारियों द्वारा 30-35 दिनों तक फाइलों के निस्तारण में विलंब किया जा रहा था। इनके पास 10 निविदा की फाइलें लंबित पाई गई। फाइलों का मूवमेंट रजिस्टर भी नहीं बनाया हुआ मिला।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |