गर्मी शुरू होने से पहले दुरुस्त करें कमजोर लाइन

मेरठ : गर्मी शुरू होने से पहले तमाम लाइनों को दुरुस्त किया जाना चाहिए। यह निर्देश पीवीवीएनएल एमडी ने ऊर्जा भवन आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता रिवेन्यू स्ट्रेटजी पर वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मुख्य अभियन्ता (वितरण), अधीक्षण अभियन्ता (वितरण), अधिशासी अभियन्ता (वितरण), उपखंड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहुत हुई। बैठक में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिये राजस्व रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) द्वारा रिवेन्यू स्ट्रेटजी, लाइफ लाइन कन्ज्यूमर आदि बिन्दुओं पर वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में जिन अवर अभियन्ताओं की राजस्व वसूली असंतोषजनक है।

उनको राजस्व वसूली में एक सप्ताह के अन्दर सार्थक प्रयास कर, राजस्व वसली बढ़ाने के निर्देश दिये। वीडियो कांफ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लायी जाये। जिससे विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली को गति देने के लिये उपभोक्ताओं को समय पर सही रीडिंग के बिल निर्गत किया जाना आवश्यक है। जिससे उपभोक्ता आसानी से अपने विद्युत देयों का भुगतान कर सके। बैठक में असेस्ट मीटर रीडिंग, झटपट पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल, आरडीएफ, आईडीएफ आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी । आईडीएफ एवं आरडीएफ से सम्बन्धित दोषपूर्ण मीटरों की जांच के निर्देश दिये गये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा जहां के प्रकरण अधिक हो उनक उन्होंने दोषपर्ण मीटर बदल की कार्रवाई में तेजी लाने की जरुरत है |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version