घटिया केबल आपूर्ति करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अमर उजाला, लखनऊ। प्रदेश में घटिया केबल, खराब मीटर सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के साथ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही होने वाली कार्रवाई सार्वजनिक की जाए । यह मांग शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता परिषद की ओर से आयोजित वेबिनार में की।

उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली कंपनियों में घटिया सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में घटिया एबीसी केबल का मामला सार्वजनिक हो चुका है। इसी तरह स्मार्ट प्रीपेड मीटर की गुणवत्ता के मामले में गोवा सरकार ने कंपनी को काली सूची में डाल दिया है। यही कंपनी यूपी में भी कार्य कर रही है।

वेबिनार में उपभोक्ताओं ने उठाए सवाल, कंपनियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई की जाए सार्वजनिक

उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मांग की कि उपभोक्ता हितों की अनदेखी करने वाली कंपनियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो । उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं के सवाल मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री तक पहुंचाए जाएंगे। ब्यूरो

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version