घटिया केबल लगाने पर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से होगी शिकायत

लखनऊ। प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझने और उसका समाधान करने व प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता परिषद की तरफसे चलाये जाने वाले साप्ताहिक वेबीनार में आज सैकड़ो की संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने जुडकर जहां अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वेबीनार में उत्तर प्रदेश में घटिया एबीसी केबल की जांच रिपोर्ट आने के बाद अभी तक कार्रवाई न किए जाने और अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर की क्वालिटी पर भी सवाल उठाते हुए घटिया सामग्री सप्लाई करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। यही नही उपभोक्ता परिषद द्वारा इस दौरान कहा कि अगर कार्रवाई नही की जाती है परिषद मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के समक्ष तथ्यों सहित शिकायत दर्ज कराकर उपभोक्ताओं की तरफसे सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े अनेकों विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा जहां पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत घटिया क्वालिटी की एवीसी केबल के चलते गर्मी में उपभोक्ताओं को भुगतान के बावजूद पसीना बहाना पड़ा। उसकी जांच हुई और उसके अंदर लगने वाले तीनों फेस के अल्युमिनियम, जो कुल वेट जीडीपी के अनुसार लगभग 1016 किलोग्राम की जगह 867 किलोग्राम प्रति किलोमीटर निकला। जो मानक से लगभग 149 किलोग्राम प्रति किलोमीटर कम निकला। इसके बावजूद भी आज तक कार्यवाही नहीं की गई। पता चला है कि उच्च अधिकारी उसे बचाने के लिए उन्हें मौका दे रहे हैं कि व विधिक विवाद में जाकर अपनी बचत कर ले यह बहुत गंभीर मामला है |

यह भी पता चला है कि घटिया एवीसी केवल सप्लाई करने वाली कंपनी जिसकी सामग्री खराब निकली है उसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में बड़ा काम मिलने वाला है। इसलिए उसे बचाने की साजिश की जा रही है। यह उच्च स्तरीय जांच का मामला है। वेबीनार में जुडे विद्युत उपभोक्ताओं ने एक बार फिर 1912 पर फर्जी शिकायतों के निस्तारण का मुद्दा उठा कि ओटीपी व्यवस्था लागू की जाए। जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण सही तरीके से हो वर्तमान में विद्युत उपभोक्ताओं का फोन तक नहीं उठाते। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को भरोसा दिया कि उत्तर प्रदेश में जो भी घटिया उपभोक्ता सामग्री किसी भी कंपनी द्वारा सप्लाई किया जाएगा और उसे बचाने की कोशिश की जाएगी उपभोक्ता परिषद ऐसा होने नहीं देगा।

जरूरत पड़ने पर घटिया सामग्री का संरक्षण देने वालों की शिकायत उपभोक्ता परिषद प्रदेश के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व विद्युत नियामक से भी करेगा उपभोक्ता परिषद ने कहा घटिया एवीसी केवल का मामला बहुत गंभीर है। कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की गई। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे कि मामला उच्च स्तर पर देखा जा रहा है। जो अपने आप में सोचनीय है। ऐसे में अभी भी समय है इस गंभीर मामले पर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को तत्काल क्षेत्र करते हुए कठोर कदम उठाना चाहिए। उपभोक्ता परिषद के वेबीनार में कुछ प्रतियोगी छात्र भी शामिल होकर रिक्त पदों की भर्ती विद्युत सेवा आयोग से करने की एक बार फिर पुरजोर मांग उठाई।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version