ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ | केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति न किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही विद्युत नियामक आयोग को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे कम बिजली की आपूर्ति के मामलों में उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। इस संदर्भ में मंत्रालय ने आयोग से 15 दिन के भीतर एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) की रिपोर्ट मांगी है। ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से नियामक आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों 16 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इसलिए उपभोक्ताओं को मुआवजा देना चाहिए अन्यथा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 146 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image