थीम पार्क के ऊपर से हाइटेंशन विद्युत लाइन गई हुई हैं, जो जनता के लिए बड़ा खतरा भविष्य में साबित हो सकता हैं। क्योंकि अभी थीम पार्क में निर्माण कार्य ही चल रहा हैं, जिसमें प्राधिकरण के एक्सईएन अरुण कुमार भूमि समतल करा रहे थे कि ऊपर एक यंत्र हाइटेंशन लाइन के करीब पहुंच गया, जिसके बाद एक्सईएन बिजली की चपेट में आ गए थे। वो बुरी तरह से आग में झुलस गए थे। उनके साथ एक श्रमिक भी झुलस गया था। ये दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। जब पार्क जनता के लिए खोल दिया जाएगा, तब जाकर हाइटेंशन विद्युत लाइन जनता की जान को जोखिम में डाल सकती हैं। इसलिए हाइटेंशन लाइन को यहां से हटवाना ही पड़ेगा।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |