हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया 20 लोग झुलसे

मोहम्मदी (लखीमपुर-खीरी), संवाददाता । मोहर्रम जुलूस के दौरान गुरुवार दोपहर को खीरी जिले में बड़ा हादसा हो गया। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीननगर में जुलूस निकल रहे लोगों का 50 फीट का ताजिया बिजली की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इसके बाद ताजिया में आग लग गई और उसको उठाकर चल रहे 20 ताजिएदार झुलस गए। इन सभी को प्रशासन ने मोहम्मदी सीएससी भेजा। वहां से 15 लोगों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई मोहम्मदी के अमीरनगर इलाके में गुरुवार को मोहर्रम को लेकर बड़ा मेला लगा था। कई गांवों के ताजिए एक साथ जुलूस के रूप में निकाल जा रहे थे। गुरुवार की दोपहर अमीननगर क्षेत्र के गरदहा गांव में इस जुलूस के दौरान करीब 50 फिट का ताजिया उठाकर 22 लोग चले। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ताजिया अचानक हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इसके बाद ताजिये में आग लग गई और उसको उठाकर चल रहे ताजिएदार करंट की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version