RTI एक्टिविस्ट नरेश शर्मा की शिकायत का लिया संज्ञान
जनवाणी संवाददाता, मेरठ | 20 हजार रिश्वत के आईडी प्रकरण में आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश शर्मा की शिकायत की शिकायत का संज्ञान लेकर पीवीवीएनएल एमडी ने एसडीओ उमाकांत शर्मा को सस्पेंड कर दिया । सूत्रों ने जानकारी दी है कि अभी एक अन्य पर सस्पेंशन सरीखी गाज गिर सकती है। भ्रष्टाचार के संपादक और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा की शिकायत पर हापुड़ के एसडीओ उमाकांत शर्मा को निलंबित कर दिया गया और उनके ऑपरेटर रईस अहमद को बर्खास्त करते हुए एफआईआर दर्ज की गई रईस के घर पर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी, दरअसल इसी सोमवार को नरेश शर्मा एमडी ईशा दुहन से मिलकर हापुड़ के दो एसडीओ देवेंद्र यादव और उमाकांत शर्मा की शिकायत की थी । जिसमें उमाकांत के ऑपरेटर की कनेक्शन पर 20 हजार की रिश्वत लेने की वीडियो भी एमडी के वाट्सऐप पर भेजी थी और ट्विटर भी डाली थी। बताया जा रहा है की ट्विटर पर वीडियो डालने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से एसडीओ हापुड़ को फोन आने पर उमाकांत को तुरंत निलंबित किया गया।
बिजली कर्मचारियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
जनवाणी संवाददाता, मेरठ | लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन में बिजली विभाग के तीन कर्मचारियों का शंट मीटर के प्रकरण को निपटाने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ ये है कि जब रिश्वत ले रहे थे तो वो पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जाता है कि मकान मालिक ने विद्युत विभाग के तीनों कर्मचारियों की रिश्वत लेते हुए सीसीटीवी की फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर पीवीवीएनएल एमडी से आरोपियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शालीमार गार्डन निवासी मकान मालिक जैद ने बताया कि उसके घर पर काजीपुर बिजली घर पर तैनात तीन विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचे और मीटर शंट बताया। जैद ने उनसे मामले को निपटाने की बात कही तो उन्होंने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेकर मामले को निपटाने की बात कही जिसके बाद मकान मालिक जैद ने तीनों विद्युत विभाग के कर्मचारियों को 30 हजार की रिश्वत दी और वो वहां से चले गए, लेकिन विद्युत विभाग के तीनों कर्मचारियों की रिश्वत लेती तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । अब मकान मालिक जैद ने सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर संविदा कर्मी शहजाद शौकीन नूरु व छम्मन पर भाजपा के कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |