इंदौर विद्युत् विभाग के गुमाश्ता नगर जोन के वाहन TATA 407 के टेंडर में भ्रष्टाचार

सरकार के जितने भी विभाग है उनमे से विद्युत् विभाग एक मात्र ऐसा विभाग होता है जहा उपभोगता सबसे ज्यादा परेशान होता है और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भी इसी विभाग में होता है | विद्युत् विभाग में विद्युत् विभाग के अधिकारी या कर्मचारी अगर ठीक तरह से अपना काम नहीं करते है तो इसका खामयाजा भी उपभोगता को ही भुगतना होता है | विद्युत् विभाग में ज्यादातर गड़बड़ी ज्यादा राशी के बिल आना, आंकलित खपत की राशी के बिल आना और मीटर रीडर द्वारा ठीक से रीडिंग नहीं लेने की समस्या आम होती है और इन सभी समस्याओं के लिए भी विद्युत् विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही जिम्मेदार होते है |

इस तरह से समस्या के आने पर जब उपभोगता विद्युत् विभाग के अधिकारी या कर्मचारी से इस सन्दर्भ में शिकायत करता है तो विद्युत् विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी गलती न मान कर उल्टा उपभोगता को डरा कर कभी कभी एसी समस्या से निजात पाने के लिए उनसे रिश्वत भी लेते है | इसके अलावा विद्युत् विभाग के बोहोत से काम होते है जेसे विद्युत् विभाग उपकरण और वाहनों पर होने वाले खर्चे और मेंटेनेंस जिनमे भी भ्रष्टाचार होता है और बोहोत सी बार ऐसी घटना का पता भी नहीं चलता |

इंदौर MPEB गुमाश्ता नगर झोन में एक उपभोगता को जब घरेलु बिजली बिल Rs.60,000 का आया और जिसे सही करवाने के लिए बोहोत बार इंदौर MPEB गुमाश्ता नगर झोन के चक्कर लगाने पर इस तरह के घोटाले का पता चला और जिसकी रिकॉर्डिंग भी उपभोगता द्वारा कर ली गई | इंदौर MPEB गुमाश्ता नगर झोन की इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में वहा के एक लाइन मेन जिसका नाम “सुरेश कश्यप” है वह गुमाश्ता नगर झोन के AE “राकेश उपाध्याय” से गाली-गलोच करते हुए शिकायत कर रहे है की आप नई गाडी का टेंडर भरते हो और हमे पुरानी TATA 407 देते है जिसकी वजह से जितना हम काम कर के नहीं थकते उससे कही ज्यादा तो हम इसमें धाक्का मार मार कर थक जाते है | MPEB में टेक्निकल कंप्लेंट पर जाने के लिए ज्यादातर टाटा 407 गाडी का प्रयोग किया जाता है जो की लगभाग 10-15 लाख रुपये की आती है| तो इससे आप समझ सकते है की इंदौर MPEB गुमाश्ता नगर में किस तरह से भ्रष्टाचार चल रहा है और लगभग ऐसी ही गड़बड़ी विद्युत् विभाग के हर प्रदेश के हर एक झोन में होती है |

अधिक जानकारी के लिए यह विडियो जरुर देखे :

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version