जेई ने दूसरी महिला के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक

मेरठ। अमरोहा में विद्युत विभाग में तैनात जेई जावेद शकील खान ने दूसरी महिला के लिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। नौचंदी पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खैरनगर निवासी साईमा ने एसएसपी में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2016 में उसका निकाह जावेद निवासी जैदी नगर के साथ हुआ था। जावेद अमरोहा में अवर अभियंता है। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि पति के एक महिला से संबंध हैं। दोनों का बेटा भी है। इसका विरोध करने पर मारपीट की गई। ससुराल में ही रहते हुए उसने दो अक्तूबर को भरण-पोषण का केस दायर कर दिया था। पति को जब इस बारे में पता चला तो वह घर पर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसके दहेज का सामान भी अपने पास रख लिया। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

 

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version