उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। विद्युत वितरण खंड तृतीय की मलियाना सबडिवीजन की शिवपुरम कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास (मलियाना बिजली घर के पीछे) जेई पर नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से परमानेंट विद्युत कनेक्शन देने का आरोप लगा है। समाजसेवी नरेश शर्मा ने ई-मेल पर एमडी पॉवर ईशा दुहन से प्राकरण को लेकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने मेल कर आरोप लगाया कि मकान के निर्माण के लिए जेई ने उपभोक्ता से रिश्वत लेकर घरेलू कनेक्शन एलएमवी – वन दे दिया ।
इस कनेक्शन पर उपभोक्ता निचली व ऊपर की दो मंजिलों का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि जेई ने अधूरे मकान पर रिश्वत लेकर परमानेंट कनेक्शन निर्गत कर दिया, अब इस कनेक्शन से नीचे और ऊपर के मकान का निर्माण किया जा रहा है। जबकि विद्युत आपूर्ति संहिता के अनुसार मकान निर्माण के लिए टेंपरेरी कनेक्शन एलएमवी-9 दिया जाना चाहिए था जिसकी यूनिट घरेलू कनेक्शन से महंगी होती हैं ।
समाजसेवी ने एमडी पॉवर को मेल भेजकर की शिकायत
जेई द्वारा की गई इस तरह की धांधलेबाजी सीधे विद्युत चोरी मे आती है । इस तरह के कनेक्शन से विद्युत विभाग को भारी वित्तीय क्षती हो रही है। इसके साथ ही जेई द्वारा आसपास अन्य कई कनेक्शन भी नियम विरुद्ध तरीके से दिये है। शिकायतकर्ता ने प्रकरण की जाँच करा कर विभाग को हुए नुकसान की वसूली दोषियों से करने की मांग की है ।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |