लखनऊ/मेरठ, विशेष संवाददाता | शालीमार गार्डन में बिजली कर्मचारियों द्वारा मीटर शंट करने और फिर सही करने के नाम पर रिश्वत लेने के वायरल वीडियो मामले का ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लिया है। मामले में एक कार्मिक को बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अवर अभियंता को निलंबित कर चार कार्मिकों से स्पष्टीकरण मांगा है | वायरल सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। मामले में लापरवाही और कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं होने को लेकर जेई संदीप कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया। रिश्वत लेने के आरोपी काजीपुरा बिजलीघर में तैनात संविदा कर्मी नूर मोहम्मद को बर्खास्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नूर मोहम्मद के साथ शहजाद व शौकीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। देर रात एसओ लिसाड़ी गेट ने बताया कि नूर मोहम्मद के साथियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम से स्पष्टीकरण मांगा गया है और एसई, विद्युत वितरण मंडल-1 व मुख्य अभियंता, मेरठ क्षेत्र-2 को चेतावनी जारी की गई है।
- संविदा कर्मचारी बर्खास्त ऊर्जा मंत्री बोले बिजली कार्मिकों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता बर्दाश्त नहीं
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |