उदयवाणी संवाददाता, मेरठ । विद्युत वितरण खंड मवाना के एक जेई के उत्पीड़न और हफ्ता वसूली से पूरे मवाना की जनता परेशान है । उक्त जेई ने पूरे क्षेत्र में अवैध वसूली का धंधा चला रखा है। यह जेई किसी भी घर का मीटर उस समय उतार के ले जाता है जब घर पर कोई पुरुष ना हो और महिलाएं इसका विरोध नहीं कर पाती हैं और बाद में मीटर में छेड़छाड़ करके जुर्माना बनाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग शुरू करता है । कई उपभोक्ताओं को तो मीटर लेब बुलाकर वीडियोग्राफी भी नहीं कराई जाती बल्कि रिश्वत ना देने पर सीधा जुर्माना ठोक दिया जाता है। जेई का कहना है कि वह अकेला नहीं खाता है । ऊपर एई को भी देता है। इसलिए लाख शिकायतों के बाद भी इसका कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में ठेकेदारी भी करता है और लोगों को कनेक्शन दिलाने के नाम पर ठगता फिरता है। एमडी से पूरे प्रकरण की शिकायत की गई है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |