कस्बा गढ़ीपुख्ता में विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप

शाह टाइम्स संवाददाता, गढ़ीपुख्ता। कस्बा में विद्युत विभाग ने वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। डोर टू डोर पहुंचकर उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए। वसूली अभियान में 1 लाख 70 हजार रूपए विद्युत बकाया जमा कराया। वहीं विद्युत चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। बुधवार को कस्बा गढ़ी पुख्ता में एसडीओ अनुराग सक्सेना के नेतृत्व में और अवर अभियंता आसाराम व नोडल अधिकारी कुलदीप शर्मा और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बिजली चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक लाख 70 हजार रूपए की वसूली की गई, 20 कनेक्शन काटे गए, तो वही सात उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए। इस दौरान वहीं कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version