खैरनगर में बिजली आपूर्ति बदतर – व्यापारी परेशान

जासं, मेरठ | शहर में जगह-जगह फाल्ट होने से उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में बिजली न आने से व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हैं। शहर के सबसे बड़े दवा बाजार खैरनगर में बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति को लेकर एनसीआर चेंबर आफ कामर्स एंड केमिस्ट संघर्ष समिति के संस्थापक गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन से मिला। कहा कि क्षेत्र में छह-छह घंटा बिजली गुल रहती है। एमडी ने निदेशक तकनीकी एनके मिश्रा और मुख्य अभियंता धीर सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में बिजली के तारों की स्थिति बहुत खराब है। इन्हें बदलने की जरूरत है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version