घर से मीटर चोरी करते खंडवा विद्युत विभाग के लाइनमैन राकेश पटेल JE अंकित तिवारी

घर से मीटर चोरी करते खंडवा विद्युत विभाग के लाइनमैन राकेश पटेल JE अंकित तिवारी

विद्युत विभाग की दादागिरी के बारे में आप लोगो ने बहुत सुना होगा लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको खंडवा विद्युत विभाग के एक ऐसे केस के बारे में बताएँगे जिसमे कुछ घरों मे से विद्युत विभाग ने बिना नोटिस दिए और वो भी चोर जेसे घर से मीटर चोरी किये | सबसे पहले आपको पुरे मामले से अवगत करवाते है, खंडवा में ड्रीम सिटी नाम की एक कॉलोनी है जहा लगभग 12 से 18 माह पूर्व कुछ घर में बिजली कनेक्शन दिए गए थे जो इतने समय से सुचारू रूप से चल रहे थे और उपभोगता इनके बिल भी भर रहे थे |

अब विद्युत विभाग के सम्बंधित झोन के AE अकरम अली को समझ आया के ये कॉलोनी अवैध है और अपनी गलती पकड़ी न जाए उसके लिए बिना उपभोगता को सूचित किये सभी घरो से चोरे जेसे खंडवा विद्युत विभाग के कहारवाड़ी झोन-2 के लाइनमैन राकेश पटेल व JE अंकित तिवारी उपभोगताओ के घर से मीटर चोर जेसे चोरी कर के निकाल रहे है | उन्ही मेसे एक जागरूक उपभोगता ने इस पुरे प्रकरण की विडियो बना लि और जिसमे बिना नोटिस दिए मीटर को निकलने की अपनी गलती को मानते हुए JE अंकित तिवारी को मीटर वापिस उपभोगता क घर लगाते दिखे |

जब कही भी विद्युत विभाग कोई नया कनेक्शन देता है तो उस कनेक्शन के आवेदन के बाद उस घर या परिसर का सम्बंधित झोन के AE या JE द्वारा सर्वे किया जाता है उसके बाद कनेक्शन को अप्रूव किया जाता है और इस मामले में जब 12 से 18 माह पूर्व से इस कॉलोनी में जितने भी घर थे उन सभी घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए थे जो इतने समय से सुचारू रूप से चल रहे थे और उपभोगता इनके बिल भी भर रहे थे तो इसका मतलब कनेक्शन देने से पहले सम्बंधित झोन के AE या JE द्वारा जो सर्वे किया गया था वो केसे अप्रूव किया गया | इस पुरे प्रकरण में खंडवा विद्युत विभाग के कहारवाड़ी झोन-2 के AE अकरम अली, JE अंकित तिवारी, लाइनमैन राकेश पटेल व बाकी समस्त विद्युत कर्मचारी दोशी है जो अपनी ही गलती छुपाने क लिए उपभोगता को भ्रमित करके व बिना कोई नोटिस दिए घरो से मीटर चोरी कर के एक और गलती कर रहे है | कब तक विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ऐसे उपभोगता का शोषण करेंगे |

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे :

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version