लखनऊ। कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र के बाहर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। नाराज लोगों ने सीढ़ी लगाकर सड़क जाम कर दी और बिजली कर्मचारियों को उपकेंद्र के भीतर बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक भूमिगत केबल डालने के लिए लेसा के ठेकेदारों ने सड़क खोद दी। धूल-मिट्टी के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा वाहन चालकों को भी निकालने में परेशानी हो रही है। इसको लेकर इलाकाई लोग बुधवार को भड़क गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं लेसा के एसडीओ एके चौधरी ने बताया कि नगर निगम से सड़क खोदने की मंजूरी ली गई थी। विभाग द्वारा लागत राशि भी जमा करा दी गई है। अब नगर निगम को सड़क निर्माण करना है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही मध्यांचल निगम के प्रबंध निदेशक एपी सिंह ने नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन किया था।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS