लाइनमैन ने मांगी 20 हजार की रिश्वत

हापुड़, संवाददाता। शहर के प्रीत बिहार निवासी सचिन कुमार इंडियन आर्मी में है। उन्होंने प्रीत बिहार स्थित बिजली घर में तैनात अवर अभियंता और लाइनमैन पर दो किलोवाट का कनेक्शन होने के बाद भी फर्जी बिजली चोरी का मुकदमे से बचने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

सचिन कुमार ने बताया कि वह इंडियन आर्मी में तैनात है, फिलहाल उनकी पोस्टिंग जोधपुर में है। वह नौ माह के बाद छुट्टी पर अपने घर आए है। उनके मकान के बाहर फ्रंट और रैंप पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। इसकी लाइट मकान के दो किलोवाट घरेलू कनेक्शन से चल रही है। 28 जून को प्रीत बिहार बिजली घर के जेई व लाइनमैन निरीक्षण करने आए। उन्होंने घर के बाहर से वीडियो बनाई और बिजली घर आकर मिलने की बात कहीं।

उन्होंने बताया कि जब वह बिजली घर पहुंचे तो जेई और लाइनमैन ने बिजली चोरी से टाइल्स मशीन लगवाने की बात कहीं, इससे बचने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी। अब पीड़ित ने डीएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने और दोषी जेई व लाइनमैन पर कार्यवाही करने की मांग की है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version