मध्यप्रदेश में सरल संबल Rs.200 बिजली बिल माफ़ी योजना में फर्जीवाडा और अपात्रो ने उठाया फायदा
वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से सरल व संबल बिजली बिल योजना लागू की थी जिसके अंतर्गत BPL कार्ड धारक (गरीबी रेखा कार्ड) व श्रमिक कार्ड धारको को Rs.200 प्रति माह में बिजली बिल दिए जा रहे है और शेष राशी मुख्यमंत्री कोष से दी जा रही है | मतलब अगर आपका विद्युत कनेक्शन इस योजना के अंतर्गत आता है और आपका बिजली बिल यदि 1000 का आया तो आपको सिर्फ Rs.200 ही भरना है और शेष Rs.800 राशी मुख्यमंत्री कोष से दी जाएगी | इस तरह की योजना के बारे में सुनकर बहुत से गरीब जनता का ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा पर इस योजना में बहुत ही कम लोगो को फायदा मिला क्योकि इस योजना में अब फर्जीवाडा भी शुरू हो गया |
मध्यप्रदेश में इस यौजना के लागु होने के बाद इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में हजारो ऐसे फर्जी कनेक्शन दिए गए जिसमे एक ही ID से बहुत से लोगो को कनेक्शन दिए गए और इस योजना में बहुत से अपात्रो ने भी फायदा उठाया जो इस योजना के लिए अपात्र थे पर उन्होंने विद्युत् विभाग के कर्मचारियों को रिश्वत दे कर इस तरह के कनेक्शन लिए और बिना किसी दिक्कत के उसका निर्वहन भी कर रहे है |
इस तरह के घोटालो में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है जिन्होंने अपने पहचान वालो को या किसी को रिश्वत लेके भी ऐसे कनेक्शन दिए गए है और ऐसी बहुत सी खबर न्यूज़ पेपर में रोज आ रही है | आगे आने वाले समय में ऐसे फर्जी कनेक्शन के खुलासे और भी ज्यादा हौंगे |
अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |