मेरठ। मीरपुर गांव मे मंदिर का ट्रांसफार्मर किनौनी मिल के सामने दुकानदार को बेचकर मंदिर को टाउन के फीडर से जोड़ दिया। इस संबंध में प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता नरेश चंद्र शर्मा ने जेई रोहटा और एसडीओ भोला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। आरोप है कि इसके अलावा क्षेत्र में करीब आठ लाइन शिफ्टिंग अवैध रूप से बिना एस्टीमेट जमा किए उपभोक्ता से सुविधा शुल्क लेकर कर दी। आरोप है कि भट्टे की 14 पोल की लाइन बिना एस्टिमेट के बना दी हैं। इसके अलावा क्षेत्र के निर्माणाधीन स्कूल की लाइन का एस्टिमेट छह पोल का बनाकर मौके पर दस पोल की लाइन बना दी गई हैं। नरेश शर्मा ने एमडी ईशा दुहन से मिलकर जेई और एसडीओ की शिकायत करते हुए सभी प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। संवाद
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |