MD UPPCL को किया तलब

मेरठ, प्रमुख संवाददाता । मुजफ्फरनगर में तैनात एसडीओ सचिन कुमार के अलीगढ़ में रही तैनाती के दौरान एक मामले में निलंबन की कार्रवाई पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्थगनादेश और जारी किए आदेश का – पूर्णतः पालन नहीं किए जाने के मामले में 26 नंवबर को कोर्ट ने एमडी यूपीपीसीएल को तलब किया है।

एसडीओ सचिन कुमार मुजफ्फरनगर में तैनात थे, उन्हें एमडी यूपीपीसीएल ने अलीगढ़ के एक प्रकरण में 13 सितंबर को निलंबित कर मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र वाराणसी से संबद्ध किया था। सचिन निलंबन आदेश लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने निलंबन की कार्रवाई पर स्टे कर दिया। एमडी यूपीपीसीएल एसडीओ सचिन को 29 अगस्त को पुनर्पदास्थापित (बहाल ) करते हुए वाराणसी में संबंध रहने दिया। अब हाईकोर्ट ने प्रबंध निदेशक को 26 नंवबर को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। वहीं जूनियर इंजीनियर संगठन के आरए कुशवाहा और देवेंद्र यादव ने कहा कि दो अन्य मामलों में हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया है। फिर से हाईकोर्ट की शरण लेने की तैयारी की जा रही है।

  • मुजफ्फरनगर में तैनात थे एसडीओ सचिन.
  • निलंबन के बाद वाराणसी से किया था संबद्ध.

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image