मेरठ, प्रमुख संवाददाता । मुजफ्फरनगर में तैनात एसडीओ सचिन कुमार के अलीगढ़ में रही तैनाती के दौरान एक मामले में निलंबन की कार्रवाई पर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्थगनादेश और जारी किए आदेश का – पूर्णतः पालन नहीं किए जाने के मामले में 26 नंवबर को कोर्ट ने एमडी यूपीपीसीएल को तलब किया है।
एसडीओ सचिन कुमार मुजफ्फरनगर में तैनात थे, उन्हें एमडी यूपीपीसीएल ने अलीगढ़ के एक प्रकरण में 13 सितंबर को निलंबित कर मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र वाराणसी से संबद्ध किया था। सचिन निलंबन आदेश लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने निलंबन की कार्रवाई पर स्टे कर दिया। एमडी यूपीपीसीएल एसडीओ सचिन को 29 अगस्त को पुनर्पदास्थापित (बहाल ) करते हुए वाराणसी में संबंध रहने दिया। अब हाईकोर्ट ने प्रबंध निदेशक को 26 नंवबर को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। वहीं जूनियर इंजीनियर संगठन के आरए कुशवाहा और देवेंद्र यादव ने कहा कि दो अन्य मामलों में हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया है। फिर से हाईकोर्ट की शरण लेने की तैयारी की जा रही है।
- मुजफ्फरनगर में तैनात थे एसडीओ सचिन.
- निलंबन के बाद वाराणसी से किया था संबद्ध.
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |