मीटर बदलने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप

मेरठ। विद्युत नगरीयशाला प्रथम घंटाघर क्षेत्र के एक जेई पर मीटर बदलने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन, मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा व अन्य अधिकारियों से की है। शिकायतकर्ता नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि घंटाघर क्षेत्र में अंशुल माहेश्वरी के नाम पर एक किलोवाट का कामर्शियल कनेक्शन चल रहा था। अधिक वोल्टेज के कारण मीटर फुंक गया। उपभोक्ता मीटर बदलवाने के लिए चक्कर काट रहा था।

अधिशासी अभियंता महेश कुमार ने जेई मीटर (टेस्ट) को तत्काल मीटर बदलने के आदेश जारी किए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि संबंधित जेई ने मीटर कोस्ट करने के नाम पर रिश्वत ली। इससे संबंधित एक वीडियो भी अधिकारियों तक पहुंचा है। अब इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है। अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। आरोप सही मिला तो कार्रवाई की जाएगी। संवाद

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version