जनवाणी संवाददाता, जानीखुर्द | शुक्रवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के उत्पीड़न को लेकर भोला बिजलीघर पर धरना देकर एसडीओ का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि ग्रामीणों, किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो बिजलीघर का अनिश्चित घेराव किया जाएगा। शुक्रवार को भाकियू तहसील अध्यक्ष मोनू टीकरी, तहसील महासचिव प्रतीक मढ़ी आदि दर्जनों कार्यकर्ता भोला बिजलीघर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मीटर रीडर बिल कम करने के नाम पर उपभोक्ताओं, किसानों व मजदूरों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पहले तो बिल कम कर पैसे वसूलते हैं, फिर महीनों बाद वही बिल आगे के बिल में जोड़ दिया जाता है। क्षेत्र का लाइनमैन बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम नहीं कर रहा। बिजलीघर घूसखोरी का अड्डा बन गया है। एसडीओ भोला सर्वेश कुमार का भी कई घंटे घेराव कर मांगे रखी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |