जबलपुर विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक | Rs.28,963 का एक महीने का घरेलु बिजली बिल भेजा गया

जबलपुर विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक | Rs.28,963 का एक महीने का घरेलु बिजली बिल भेजा गया

वेसे तो पुरे भारत में विद्युत विभाग के हर एक राज्य के लगभग सभी झोन में आपको 40% – 60% मीटर रीडर द्वारा रीडिंग ठीक से न लेने की वजह से उपभोगता को सही बिल न आने की समस्या आना तो अब आम बात सी हो गई है | विद्युत विभाग द्वारा 10 से 7 घरो में इस तरह के बिजली बिल आते ही है, शायद ही ऐसा कोई घर बचा होगा जहा कभी भी एक दम से ऐसा बड़ी राशी का बिजली बिल ना आया हो | ऐसी समस्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही, परन्तु हमारी वेबसाइट इस तरह के सभी बिजली बिल की गड़बड़ी को उजागर करती है ताकि आम जनता को पता चल सके की किस तरह विद्युत विभाग उपभोगता को लूट रही है |

MPEZ के अंतर्गत आने वाले जबलपुर के एक झोन में एक उपभोगता को Rs.28,963 का घरेलु बिजली बिल भेजा गया | जबलपुर के इस विद्युत उपभोगता को नवम्बर 2018 में 3206 यूनिट का लगभग Rs.27,000 के आस-पास घरेलु बिजली बिल भेजा गया और बाकी के किसी भी माह में 100 से ज्यादा यूनिट की खपत दिख ही नहीं रही | अब सोचने वाली यह बात है की जिस घर में अगर किसी भी माह 100 से ज्यादा यूनिट की खपत नहीं हो रही तो फिर नवम्बर 2018 में 3206 यूनिट की खपत कैसे हो सकती है |

इससे साफ़ पता चलता है के मीटर रीडर हर माह सही रीडिंग नहीं लेता या बिना किसी के घर जाए ही अपने हिसाब से हर माह रीडिंग की गड़ना कर रहे है | विद्युत विभाग द्वारा जब से प्राइवेट या आउटसोर्स कम्पनी को मीटर की रीडिंग के लिए ठेके दिए जाने लगे तब से ऐसी समस्या बढती ही जा रही है | यहाँ महीनो से ठीक तरह से रीडिंग नहीं ली जा रही है और ये MPEZ जबलपुर का पहला मामला नहीं है | हमारी वेबसाइट पर इस जोन के गड़बड़ी वाले और बहुत से बिल अपलोड हुए है | इस झोन के AE Poonam Gupta और JE Ragini Rawdey इनके झोन के मीटर रीडर्स के द्वारा हो रही गड़बड़ियो पर लगाम लगाने में भी असमर्थ है और उपभोगता के शिकायत करने पर उन्हें भी अनदेखा करते है|

जेसा की आप जानते है हमारी इस वेबसाइट पर उन्ही बिल्स को पब्लिकली शेयर करते है जो उपभोगता स्यमं हमे बिल्स भेजते है पर ऐसे हजारो बिल्स है जो हमारे पास नहीं आते और किसी को इस तरह की गड़बड़ी के बारे में पता नहीं चलता और जिसमे मीटर रीडर महीनो तक रीडिंग नहीं ले रहा है और एवरेज रीडिंग के बिल भेज रहे है | इस बिल में भी मीटर रीडर महीनो से सही रीडिंग नहीं ले रहा है और अनुमानित रीडिंग लेने की वजह से जब कभी सही रीडिंग ली जाती है तो रीडिंग में ज्यादा अन्तेर आने की वजह से ज्यादा राशी के बिल आजाते है और उस वजह से उपभोगता परेशान होते है |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

3 thoughts on “जबलपुर विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग के नाम पर मजाक | Rs.28,963 का एक महीने का घरेलु बिजली बिल भेजा गया”

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version