निदेशक तकनीक को एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में खराब गुणवत्ता का 18 किलोमीटर केबल खरीदे जाने के मामले में निदेशक तकनीक नंद किशोर मिश्रा को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी होगी। इसे लेकर प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने उन्हें निर्देशित किया है। इस मालमे में दोषियों पर कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है।

गत दिनों विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन और नियामक आयोग में शिकायत करते हुए गुजरात की एक कंपनी का खराब गुणवत्ता का 18 किमी. एचटी केबल पश्चिमांचल के द्वारा खरीदे जाने का मामला उठाया था। उन्होंने इसकी कीमत लगभग 1.80 करोड़ बताई थी। यह केबल आरडीएसएस योजना के लिए खरीदा गया था। उन्होंने आरोप लगाए कि जांच में दो बार फेल होने के बाद भी एसबीजी (स्टैंडर्ड बिडिंग गाइडलाइन) का उल्लंघन करके अधिकारियों ने केबल को जांच में ओके कर दिया। सोमवार को प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन को मामले की जानकारी हुई।

निदेशक तकनीक को जांच सौंपी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस संबंध में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्य किया जाएगा। निदेशक तकनीक को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version