गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम के एक अधिकारी ने नंदग्राम के मरियमनगर में नियम ताक पर रखकर नगर निगम की जमीन पर बनी बिल्डिंग में कई कनेक्शन दे दिए। मामले का खुलासा होने पर अवर अभियंता की जांच कराई जा रही है। नंदग्राम के मरियमनगर में निगम की जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग बना दी गई। इसका नगर निगम ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बावजूद विद्युत निगम के एक अवर अभियंता ने बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन दे दिए। सूत्रों ने बताया कि भूतल की दुकानों को आवासीय दिखाकर कनेक्शन दिए गए।
एक दिन में नौ कनेक्शन जारी किए : सूत्रों ने बताया कि जिस खसरे पर कब्जा है उसमें नौ कनेक्शन एक ही दिन में दिए। नया ट्रांसफार्मर नहीं रखा। नई लाइन भी नहीं डाली गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रांसफार्मर से कनेक्शन दिए वह ओवरलोड होकर खराब हो गया। हालांकि विद्युत निगम में नए ट्रांसफार्मर और लाइन डलवाने का इस्टीमेट जमा करा दिया था । इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया।
निगम ने इन पर दर्ज कराया था मुकदमा
नगर निगम के संपत्ति अधीक्षक राम शंकर ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उमेश, पंकज, सुनील, इंद्रावती, अयाज मलिक, आनंद मोहन, इकबाल अहमद और कुंवर पाल सिंह के खिलाफ निगम की भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
अवर अभियंता की जांच कराई जा रही है। ट्रांसफार्मर और लाइन का इस्टीमेट जमा था। कनेक्शन पहले दे दिए गए। नगर निगम ने केस बाद में दर्ज कराया था। निगम की तरफ से जमीन पर कब्जा होने की सूचना भी नहीं दी गई थी। संदीप, एक्सईएन, जोन-3 |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP