गालियां देकर किया अपमान, ऑडियो वायरल, कर्मचारी धरने पर बैठे
धारा लक्ष्य समाचार, मोहम्मद सलीम, लखीमपुर (खीरी)। उत्तर प्रदेश सिंगाही विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) द्वारा एक दलित लाइनमैन को अपमानित करने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय उजागर हुई जब घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें जेई को ओटीएस (ऑल टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत बिजली बिलों की वसूली का टारगेट पूरा न करने पर लाइनमैन को गालियां देते हुए सुना गया। ऑडियो में जेई की धमकियों और आपत्तिजनक भाषा को स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। घटना ने सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश को जन्म दिया है, जहां लोग जेई के व्यवहार को अमानवीय और जातिवादी करार दे रहे हैं।
पीडित लाइनमैन ने इस घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। बताया जा रहा है कि जेई ने न केवल अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि जातिगत टिप्पणी भी की, जिससे मामला और गंभीर हो गया। घटना के बाद सिंगाही उपकेंद्र के सभी कर्मचारी विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक जेई के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
सामाजिक प्रतिक्रिया
वायरल ऑडियो को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे दलित समुदाय के प्रति भेदभाव और उत्पीड़न का उदाहरण बताया है। लोग मांग कर रहे है कि आरोपी जेई को तुरंत सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
धरना जारी
26 दिसंबर 2024 को सिंगाही विद्युत उपकेंद्र के सभी कर्मचारी काम बंद करके धरने पर बैठ गए कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ इस तरह के दुव्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे चाहते हैं कि उच्च स्तर पर जांच हो और आरोपी अधिकारी को दंडित किया जाए। यह मामला सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच संबंधों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। सभी की निगाहें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP