पहले पूर्वांचल और दक्षिणांचल कम्पनी निजी हाथों में जाएंगी

हेमंत श्रीवास्तव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा प्रदेश की बिजली कम्पनियों को सहभागिता के आधार पर निजी क्षेत्र को दिए जाने के लिए चुने जा रहे ताने- बाने के कुछ संकेत बाहर आए बता रहे हैं कि सबसे पहले पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को निजी क्षेत्र में दिया जाना है।

इन दोनों बिजली कंपनियों को निजी क्षेत्र में दिए जाने का फैसला बहुत ही उच्च स्तर से लिया जा चुका है। इस संबंध में देश के दो बड़े निजी घरानों को आश्वासन भी दिया जा चुका है। इन दोनों कंपनियों को जल्द से जल्द इन दोनों निजी घरानों को दिए जाने का दबाव प्रबंधन पर है। इस संबंध में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कई स्तर पर वार्ता हो चुकी है। जो चर्चाएं सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक यूपी की इन दो बड़ी बिजली वितरण कंपनियों को सहभागिता के आधार पर निजी क्षेत्र में दिए जाने के बाद मध्यांचल, पश्चिमांचल, केस्को को भी सहभागिता के आधार पर निजी क्षेत्र को देने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। सूत्र उन दोनों निजी घरानों का नाम भी बता रहे हैं, जिन्हें ये दोनों कंपनियां देने का फैसला लिया जा चुका है।

  • 24 साल में 77 करोड़ से घाटा बढ़कर 1.10 लाख करोड़ पर पहुंचा |
  • 2013 में नियामक आयोग के एक आदेश से लगा था निजीकरण पर ब्रेक |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version