पावर कट और ट्रैफिक जाम पर अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, निर्माणाधीन परियोजनाओं में न हो लेटलतीफी

माई सिटी रिपोर्टर, वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर में पावर कट ट्रैफिक जाम और निर्माणाधीन परियोजनाओं में लेटलतीफी पर जवाबदेही तय होगी। काशी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर कार्य करें मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास, कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉमों पर बारीक नजर रखें। भ्रामक खबरों पर सख्ती बरतें। पीआरवी एवं पिकेट की तैनाती प्रभावी तरीके से करें, ताकि महिलाएं एवं आमजन पूरी तरह भयमुक्त होकर आवागमन कर सकें। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो, किसी दशा में पावर कट न हो अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा प्रत्येक निर्माणाधीन परियोजना के लिए जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों का नामित किया जाए जो समय-समय पर उसकी प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनीटरिंग करे। सभी कार्यदायी एजेंसियों से कार्य की गुणवत्ता तथा समयावधि का ध्यान रखने को कहा। सभी गतिमान परियोजनाओं पर मैन पावर की उचित व्यवस्था कराकर कार्य में तेजी लाएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने बकरीद त्योहार से पूर्व और बाद में नगर निगम को विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था करने की हिदायत दी।

रोपवे का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा कराएं

देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोपवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने काशी विद्यापीठ पहुंचे। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को हिदायत दी कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा कराएं। निरीक्षण के दौरान रोप-वे परियोजना कार्य के प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कैंट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया से जोड़ने वाले पांच स्टेशनों के साथ 3.75 किमी लंबा होगा। अधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली के दिन यानी 15 नवंबर से इसकी शुरुआत हो रही है। इससे पहले सितंबर में इसका ट्रायल रन होगा। पहले चरण में कैट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक रोपवे शुरू होगा। वाराणसी रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक कुल दो टावर इंस्टॉल हो चुके हैं। 16 टावर पर तेजी से काम चल रहा है। विद्यापीठ स्टेशन पर एंकर वोल्ट स्थापित हो गया है। इसके अलावा कई एक्सेलरेशन व डी एक्सेलरेशन कन्वेयर भी स्थापित हो गए हैं।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version