परीक्षितगढ़ में विद्युत में कर्मी से मारपीट

बकाया बिल वसूली को पहुंचे था विद्युत कर्मी

जनवाणी संवाददाता, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर विद्युत उपकेंद्र पर प्रांजल मौर्य टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। प्रांजल के साथ संविदा लाइनमैन हेमराज सिंह, अनुज सिंह, रामकुमार के घायल विद्युतकर्मी साथ गांव जिठौला निवासी बाबूराम पुत्र मुंशी के घर विद्युत बकाया बिल वसूली के लिए पहुंचे, तभी घर के परिसर में लगे विद्युत मीटर में इनकमिंग केबल में कट लगाकर विद्युत चोरी कर रहे थे। विद्युत कर्मियों द्वारा वीडियो बनाने पर महिपाल उर्फ कालू पुत्र बाबूराम ने विरोध करते हुए मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया तथा जान से मारने की नीयत से परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों और तमंचों की बट से हमला बोल दिया और सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिये। हमले में प्रांजल मौर्य के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विद्युतकर्मी को उपचार के लिए सीएचसी पर भेज दिया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, इस संबंध में उपकेंद्र अगवानपुर के अवर अभियंता पवन कुमार ने बाबूराम पुत्र मुंशी, महिपाल पुत्र बाबूराम व चार अज्ञात परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

टीजीटू पर हमले से बिजली कर्मियों में उबाल

जनवाणी संवाददाता, मेरठ | ईईडीयू सेकंड मवाना के परीक्षितगढ़ के जिठौला में टीजी टू प्रांजल मौर्य पर हमले के विरोध की घटना को लेकर तमाम टीजी- टूव दूसरे बिजली कर्मचारियों में जबरदस्त नाराजगी है। जिस कर्मचारी पर हमला किया गया है, वह महकमे का स्थायी कर्मचारी है। उस पर हुई हमले की घटना का संविदा कर्मचारियों की तमाम यूनियनों ने भी विरोध किया है। इस घटना से गुस्साएं कर्मचारियों ने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जतायी। उन्होंने पुलिस को भी चेतावनी दी है कि यदि प्रांजल मौर्य के हमलावर नहीं पकड़ गए तो सप्लाई ठप कर दी जाएगी। ईईडीयू सेकंड के एक्सईएन महेश चंद ने बताया कि उनका यी कर्मचारी बिल की रिकवरी के लिए अन्य को साथ लेकर गए थे, उसी दौरान यह घटना हो गई।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image