रिश्वत के मामले में एक और अफसर निलंबित

मेरठ, धामपुर हापुड़ विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय में भेजे गये अधीक्षण अभियंता, अलगअलग दायित्व सौंपा

उदयवाणी संवाददाता, मेरठ। रिश्वत लेने के आरोप तथा अपने निर्धारित पद के ‘अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर उपखण्ड अधिकारी सिकन्दराबाद निलंबित कर दिया गया है। जबकि विद्युत वितरण मण्डल मेरठ, धामपुर तथा हापुड में तीन अधीक्षण अभियंताओं को अलग-अलग दायित्व सौपा गया है।

तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता अवनीश कुमार के स्थान पर सुधीर कुमार अग्रवाल को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल हापुड में नवतैनाती दी गयी है। इसके अतिरिक्त सतीश कुमार सिंह अधीक्षण अभियन्ता को अधीक्षण अभियन्ता धामपुर में तैनात किया गया है। राजेन्द्र बहादुर के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के उपरांत प्रशान्त कुमार को अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मेरठ के पद पर तैनात किया गया है।

वहीं वायरल वीडियो में उपखण्ड अधिकारी सिकन्द्राबाद अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बुलन्दशहर द्वारा अपने उपखण्ड कार्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति से बात करते हुए दिखाई देने व दूसरी वीडियो क्लिप में अज्ञात व्यक्ति उपखण्ड कार्यालय के अन्दर उपखण्ड अधिकारी कृष्ण कुमार कौशिक के समक्ष रूपये कागजों के बीच में रखते हुए दिखाई देने और अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर एवं उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली – 1956 के दृष्टिगत दोषी प्रतीत होने पर उपखण्ड अधिकारी कृष्ण कुमार कौशिक को 1 अक्टूबर को निलंबित किया गया है।

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि विभाग व शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने, आदेशों की अवेहलना करने व अपने निर्धारित कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, निगम की छवि धूमिल करने पर जीरो टालरेन्स की निति के तहत सख्त कार्रवाही सुनिश्चित की जाएगी।

अवर अभियंता करा रहे अवैध लाइनों का निर्माण

मेरठ। अवर अभियंता लूम बिजली घर पर कुलदीप लाइनमैन तैनात है। इसके द्वारा आए दिन अवैध लाइनों का निर्माण किया जाता है । अभी हाल का ताजा मामला लूम गाँव के भट्टे पर 5 पोल की लाईन का है। शिव भट्टा लूम्ब खभों की और दो तार खींचकर बना दी गई है। जबकि किसी प्रकार का कोई इंस्ट्रूमेंट डायरेक्ट पैसे लेकर किया गया है। ये मामला बागपत के लूम बिजली घर का है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version