साहब छुट्टी पर है 10 दिन बाद भी साहब का पता नही कब मिलेंगे

प्राची उजाला गाजियाबाद। बिजली विभाग में अधिकारियों के खेल भी निराले हैं। एक तरफ विद्युत उपभोक्ता न सिर्फ बिजली कटौती से परेशान है बल्कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बिजली घरों के चक्कर काटते है। दूसरा रही सही कसर पूरी कर रहे हैं बिजली अधिकारी, डिवीजन थर्ड पटेल नगर में तैनात अधिशासी अभियंता सुनील कुमार छुट्टी पर क्या गए, उपभोक्ताओं की नाक में दम कर गए। उनके अवकाश पर जाने से सारे काम अधर में लटक गए। उपभोक्ता समस्याएं लेकर अधिशासी अभियंता के दफ्तर जाता है तो ऐसे ही कुछ जवाब उपभोक्ताओं को पटेल नगर डिवीजन थर्ड में दिए जा रहे है जहाँ डिवीजन के स्टाफ को ही नहीं पता कि साहब कितने दिन की छुट्टी पर गए हुवे है ऐसा कहना है पटेल नगर डिवीजन भई के अधिशाषी अभियंता के आफिस में आये उपभोक्ताओं का की 10 दिन से उपभोक्ता चक्कर पर चक्कर लग रहे है मगर आफिस के स्टाफ द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं मिल पा रहा है ऐसे में उपभोक्ता जाए तो कहा जाए बिजली विभाग में अधिकारियों के खेल भी निराले हैं।

एक तरफ विद्युत उपभोक्ता न सिर्फ बिजली कटौती से परेशान है बल्कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बिजली घरों के चक्कर काटते हैं। दूसरा रही सही कसर पूरी कर रहे हैं बिजली अधिकारी, डिवीजन थर्ड पटेल नगर में तैनात अधिशासी अभियंता सुनील कुमार छुट्टी पर क्या गए, उपभोक्ताओं को नाक में दम कर गए। उनके अवकाश पर जाने से सारे काम अधर में लटक गए। उपभोक्ता समस्याएं लेकर अधिशासी अभियंता के दफ्तर जाता है वहां पता चलता है कि साहब छुट्टी पर है 10 दिन के बाद भी नही मिल रहे है जब सहाब आएंगे तभी कुछ हो सकेगा।

बताते हैं कि अधिशासी अभियंता सुनील कुमार 10 दिन से अपने ऑफिस पर नहीं आ रहे है। अवकाश पर जाने पर उनका चार्ज ना तो किसी को सौंपा गया और ना ही किसी को अपनी ऑफिस आईडी दे गए। जिससे सभी काम अधर में लटके हैं। बिना अधिशासी अभियंता के कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। यदि वह अपना कार्य किसी और को सौंप कर जाते तो लोगों के काम आसानी से हो सकते थे लेकिन वह तो ना अपनी ऑफिस आईडी दे गए और ना ही किसी को चार्ज सौंप गए हर रोज विद्युत उपभोक्ता पटेल नगर दफ्तर के चक्कर काट रहे लेकिन वहां सूखा सा जवाब मिलता है कि जब तक साहब छुट्टी से वापस नहीं आएंगे तब तक कोई भी काम संपन्न नहीं हो पाएगा। वह चाहे विद्युत कनेक्शन का हो कार्य हो या कोई और काम अवकाश पर जाने के बाद अन्य अधिकारी भी परेशान है क्योंकि उपभोक्ता जाकर समस्याओं के लिए सवाल करता है अब वहां पर मौजूद अन्य अधिकारियों की भी मजबूरी है क्योंकि जब वह अधिशासी अभियंता किसी को चार्ज ही नहीं दे गए तो उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कैसे हो जब वह अवकाश से वापस आएंगे तभी लोगों के काम हो सकेंगे। अधीक्षण अभियंता मुख्य अभियंता का तबादला पहले ही हो चुका है। अधीक्षण अभियंता अभी नए आये है ऐसे में उपभोक्ता शिकायत लेकर भी किसके पास जाए। कुल मिलाकर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार जब तक छुट्टी से वापस नहीं आते तब तक काम लंबित ही रहेंगे।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version