संविदा लाइनमैन की मौत में एसएसओ को नोटिस

पहसा, हिंदुस्तान संवाद। हलधरपुर क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शुक्रवार की शाम संविदा लाइनमैन की मौत हो गई थी। इस मामले में शनिवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम के अधिकारियों की टीम ने जांच की। इसमें एसएसओ की लापरवाही सामने आने पर एसएसओ और सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया।

  • हलधरपुर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई थी घटना.
  • मामले में सर्विस प्रोवाइडर को भी दिया गया नोटिस.

हलधरपुर क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शुक्रवार की शाम ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खामी को ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदा लाइनमैन रामबचन यादव की मौत हो गई थी। घटना के दिन विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ने मौका मुआयना किया था। दूसरे दिन अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में निगम के आला अधिकारियों की टीम ने हलधरपुर विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। इसमें विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ की लापरवाही सामने आई। अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार का कहना है कि निरीक्षण में प्रथम दृष्टया एसएसओ की लापरवाही सामने आई है। सर्विस प्रोवाइडर और एसएसओ को नोटिस जारी किया गया। इससे खलबली मच गई।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version