SDO सिकंदराबाद और JE हरोड़ा निलंबित

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। भ्रष्टाचार एवं विभागीय नियमों, अफसरों के आदेशों की अवहेलना से लेकर अन्य मामलों की शिकायतों पर जांच और दोषियों पर एमडी ईशा दुहन की कार्रवाई एक्सप्रेस जारी है। पिछले करीब आठ माह से हरौड़ा उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता मुकेश कुमार की एक शिकायत का प्रकरण चला आ रहा था। अवर अभियंता पर सिंगरपुर में एक उपभोक्ता से 30 हजार रुपये रिश्वत लेकर उसके घर पर दो किलोवाट का घरेलू संयोजन बिना एस्टीमेट बनाए ही दस केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया।

अधीक्षण अभियंता हापुड़ की कराई जांच में दोषी पाए गए अवर अभियंता मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया । दूसरी ओर, एक वायरल वीडियो में उपखंड अधिकारी सिकंदराबाद कृष्ण कुमार कौशिक को किसी अज्ञात व्यक्ति से बात करते हुए दिखाई देने एवं दूसरी वीडियो क्लिप में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपये कागजों के बीच में रखते हुए दिखाई देने के मामले में कार्रवाई की गई है। दोषी प्रतीत होने पर एमडी ईशा दुहन ने उपखंड अधिकारी कृष्ण कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version