संवाद न्यूज एजेंसी, सरधना। थाना सरूरपुर क्षेत्र के भूनी चौराहा स्थित ठेके पर वाहन हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने पिस्तौल तान दी। मारपीट में करनावल बिजलीघर पर तैनात एसएसओ समेत तीन लोग घायल हो गए। एसएसओ ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। कस्बा करनावल निवासी एवं आर्मी से सेवानिवृत्त सतेंद्र सिंह वर्तमान में कंकरखेड़ा बाइपास पर रह रहे हैं। वह तीन साल से करनावल स्थित बिजलीघर पर एसएसओ के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को वह अपने साथी मोहित व पप्पू आदि के साथ भूनी स्थित शराब ठेके पर गए थे। बताया गया कि ठेके के बाहर से वाहन हटाने को लेकर पहले से मौजूद दूसरे पक्ष के लोगों से गाली-गलौज हो गई।
विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने पिस्तौल तान दी। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला करते हुए करनावल के तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इनमें से सत्येंद्र फौजी की सिर फटने के कारण हालत गंभीर बताई गई है। जबकि बाकी अन्य दो लोगों को भी चोटें आई हैं। सत्येंद्र फौजी पक्ष ने विपक्षियों पर मारपीट और पिस्टल छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि जांच में मामला मारपीट का सामने आया है। एसएसओ की पिस्टल तलाश करने पर मौके पर पड़ी मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |