सिर्फ छोटे उपभोक्ताओं के यहां लग रहे प्री-पेड स्मार्ट मीटर

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ | सरकारी कॉलोनियों, सरकारी कर्मचारियों के आवास और सरकारी कार्यालयों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की जगह केवल छोटे उपभोक्ताओं के यहां ही मीटर लगाए जा रहे हैं। 31 मार्च तक प्री- पेड मीटर लगाने का पहला चरण 31 मार्च तक पूरा करना है। लेकिन हालात इसके उलट हैं।

जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में 3 लाख उपभोक्ताओं के मीटर बदलकर उनके भवनों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन इनमें से करीब 90 फीसदी मीटर उन आवासों पर बदले गए हैं, जहां छोटे उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं। वह भी निजी भवनों पर। सूत्रों के मुताबिक, निर्देशों के क्रम में सरकारी भवनों, सरकारी कॉलोनियों और सरकारी कर्मचारियों के यहां लगे कुल स्मार्ट प्री-पेड मीटरों की संख्या 1,000 से भी कम है। लखनऊ में ही यह संख्या 100 भी पार नहीं कर पा रही है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Change Image