मेरठ। ऊर्जा विभाग की और से विलंबित अधिभार में छूट के लिए शुरू की गई ओटीएस योजना के प्रथम चरण के समाप्त होने में दो दिन शेष हैं। योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। पहले चरण में सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट पाने का बकायादारों के पास अब अंतिम मौका है। इसके बाद योजना का दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगा। इसमें सरचार्ज में छूट का प्रतिशत कम हो जाएगा। विभाग की ओर से योजना 16 दिसंबर से शुरू हुई थी। इसमें पश्चिमांचल के 14 जिलों में घरेलू, वाणिज्यिक निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के करीब 33,37,838 उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने की श्रेणी में शामिल है।
विलंबित भुगतान अधिभार में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। किश्तों में भुगतान पर प्रथम चरण में छूट कमशः 75 प्रतिशत, 65 प्रतिशत और 55 क प्रतित होगी। औद्योगिक और निजी संस्थानों के लिए यह छूट कमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत होगी उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से करा सकते है। पहला चरण 31 दिसंबर तक है। दूसरा चरण एक से 15 और तीसरा चरण 16 31 जनवरी तक रहेगा।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP