टेंडर निकाले बिना खींच दी विद्युत लाइन

विद्युतीकरण के लिए उपभोक्ता ने निगम में जमा कराए थे 42 लाख रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने एक निजी कॉलोनी का विद्युतीकरण बिना टेंडर निकाले ही करा दिया। उपभोक्ता से करीब 42 लाख रुपये जमा कराए गए थे। इस गड़बड़ी के बीच कॉलोनी में लगाया गया 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर भी चोरी हो गया। अब निगम के अधिकारी कॉलोनी के हैंडओवर नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है । बिजली संबंधी बड़े कार्य दो तरह से कराए जाते हैं। इसमें उपभोक्ता चाहे तो पूरा एस्टीमेट निगम में जमा कर सकता है, इस पर कार्य कराने की जिम्मेदारी निगम की होती है। दूसरा, उपभोक्ता 15 फीसदी शुल्क जमा कर निगम की देखरेख में खुद कार्य कराता है।

हाल ही में करीब 42 लाख से हापुड़ डिवीजन में एक निजी कॉलोनी का विद्युतीकरण किया गया है। उपभोक्ता ने एस्टीमेट का करीब 42 लाख रुपये निगम में जमा कर दिया। ऐसे में निगम के अफसरों की जिम्मेदारी थी कि वह उस संस्था से कार्य कराए जिस पर टेंडर है। लेकिन उक्त कॉलोनी का कार्य उक्त संस्था से नहीं कराया गया और न ही इस कार्य के संबंध में कोई टेंडर निकाला गया। जिम्मेदार अधिकारियों अपने किसी चहेते से पूरा कार्य करा लिया। लेकिन इस मामले में खलबली तब मची जब चोरों ने कॉलोनी के बाहर लगा 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लेकिन निगम ने अपना पल्ला झाड़ दिया है और कहा है कि कॉलोनी की विद्युत लाइन जब तक उनके हैंडओवर नहीं होती, तब तक सामान की कोई जिम्मेदारी ऊर्जा निगम की नहीं है।

इस कॉलोनी के पास ही एक अन्य निजी कॉलोनी का विद्युतीकरण किया गया। वहां से भी ट्रांसफार्मर चोरी हुआ है। लाइन शिफ्टिंग के कारण बाधित रही सप्लाई : बुलंदशहर रोड पर लाइन शिफ्टिंग के कारण मंगलवार को मोहल्ला राजीव विहार, छज्जुपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा गली नंबर एक व दो, पीरबाउद्दीन की सप्लाई सुबह 11 से शाम तीन बजे तक बाधित रही। उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ा।

इमटोरी फीडर से जुड़े गांवों में गुल रहेगी बिजली

एसडीओ द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि आनंद विहार बिजलीघर से पोषित इमटोरी फीडर पर बिजनेस प्लान के अंतर्गत जर्जर तार बदलने का कार्य होगा। जिस कारण आनंद विहार, इमटोरी, जेएमएस, चितौली रोड, रामगढ़ी, शिवगढ़ी की सप्लाई सुबह दस से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

कॉलोनी के ऊर्जीकरण की जांच करा ली जाएगी। हल ही में चार्ज लिया है, इसलिए जानकारी नहीं है। अवर अभियंता से जानकारी की गई है। हालांकि लाइन हैंड ओवर होने के बाद ही रख रखाव की जिम्मेदारी निगम पर आती है। तुषार, उपखंड अधिकारी तृतीय।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version