संवाद न्यूज एजेंसी, बड़गांव | गांव सांवतखेड़ी में बकाया वसूली करने गई विद्युत टीम के साथ मारपीट के प्रकरण में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बजाए उल्टे पेट्रोलमैन को थाने पर बैठा लिया गया। इससे क्षुब्ध होकर विद्युत कर्मियों ने थाने पर हंगामा करते हुए पौने तीन लाख रुपये का बकाया होने के कारण थाना परिसर का कनेक्शन काट दिया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर रिपोर्ट दर्ज हुई और देर शाम फिर थाने का कनेक्शन भी जोड़ दिया गया।
बड़गांव बिजलीघर के जेई मुकेश कुमार के नेतृत्व में विद्युतकर्मी सोमवार को सांवतखेड़ी गांव में चेकिंग व बकाया वसूली के लिए गए थे। आरोप है कि वहां ग्रामीणों ने टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। कर्मचारी बड़गांव थाने पहुंचे और तहरीर दी। आरोप है कि दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए मंगलवार की सुबह पीड़ित पेट्रोलमैन को ही थाने पर लाकर बैठा दिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी।
पुलिस पर आरोप पीड़ित पेट्रोलमैन को ही बैठा लिया थाने में
इस पर विद्युत कर्मियों ने थाने पहुंच हंगामा किया। इसके बाद कार्रवाई न होने से क्षुब्ध कर्मचारियों ने पौने तीन लाख बकाया होने पर थाना परिसर का बिजली कनेक्शन काट दिया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद शाम के वक्त विद्युत निगम कर्मचारियों की तरफ से हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इसके बाद बिजली कनेक्शन भी जोड़ दिया।
जेई मुकेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कार्रवाई करने की बजाए उल्टे उनके ही कर्मचारी को बैठा लिया था। उधर पुलिस का कहना है कि बिजली निगम से संबंधित मामलों की कार्रवाई के लिए अलग थाना बना हुआ है, टीम को यह बात बताई गई थी दोनों पक्ष को सुनवाई के लिए सुबह थाने बुलाया गया था। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP