UPPCL का मीटर रीडिंग में खेल

संजीव श्रीवास्तव / आवाज प्लस, लखनऊ। मुख्य अभियन्ता (गोमतीनगर जोन, लेसा ) महोदय… यदि आपके अधीनस्थ अधिशासी अभियंता, चिनहट महोदय यूपीपीसीएल मीडिया के सवालों का जबाब नहीं दे पा रहे है। तो कृपया जबाब आप ही दे दे, यह नहीं कहिएगा कि आपको जानकारी नहीं है, यदि आप जबाब नहीं देते है, तो यह जबाब कल हम इसका जबाब प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल से मांगेगें, यदि उनसे भी जबाब नहीं मिला, तो इसका जबाब हम अध्यक्ष पावर कारपोरेशन से मांगेगें, सवाल पूछना हमारा काम है महोदय…. जबाब देना आपका काम हमारा सिर्फ एक ही सवाल कि उपभोक्ता के परिसर में लगा मीटर में 14756 यूनिट से 4108 यूनिट बगैर मीटर बदले कैसे हो गया?

  • मीटर में 14756 यूनिट से 4108 यूनिट बगैर मीटर बदले कैसे दर्ज हो गया ?
  • मुख्य अभियन्ता महोदय से हमारा सिर्फ एक ही सवाल कि उपभोक्ता के परिसर में लगा मीटर में 14756 यूनिट से 4108 यूनिट बगैर मीटर बदले कैसे दर्ज हो गया ?

खबर प्रकाशन के बाद आप लगातार इस प्रकरण में खामोश चल रहे थे… अब तो कम से कम यह तो बता दीजिए कि आप के कार्यकाल के दौरान हुए इस प्रकार के चमत्कार के पीछे का राज क्या है? चिनहट डिविजन क्षेत्र एक बिल ( बिल संख्या – 471878149656) जारी होता है, जिसमें उपभोक्ता के परिसर पर लगे मीटर में पिछले माह की रीडिंग 14550 14756 वर्तमान माह की रीडिंग दर्शाया गया, जिसको मीटर रीडर रंजीत यादव के अगुवाई में शिवपुरी पावर हाउस के सक्रिय गिरोह की अगुवाई में दिनांक 15 मई 2024 को बिल रिवीजन कर दी गई, जिसके उपरान्त उपभोक्ता के मीटर में पिछले माह की रीडिंग 14550 14756 वर्तमान माह की रीडिंग के स्थान पर पिछले माह की रीडिंग 4108 – 4115 पिछले माह की रीडिंग फीड कर दी गई … यह कारनामा कैसे हुआ, इस प्रकार का प्रकरण चिनहट डिविजन में भरा पड़ा है… एक का जबाब मिले… तो दूसरा पूछे ।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version