मेरठ। त्योहारों के मौसम में समय पर वेतन नहीं मिलने और लाइनों पर काम करते समय सुरक्षा के जरूरी उपरकण उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने ऊर्जा भवन का घेराव किया। शनिवार को बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी संघ से जुड़े आऊटसोर्सिंग विद्युतकर्मी ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक दिन का सांकेतिक धरना देते हुए समय पर वेतन देने के साथ लाइनों पर काम करते हुए जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों मे पश्चिम उप्र के चौदह जिलों के आउटसोर्सिंग कर्मचारी शामिल हुए। एक दिन के सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने मांग करते हुए एमडी पावर को ज्ञापन सौंपा।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS