जासं, मेरठ | 15 नवंबर से मेरठ शहर के बिजली आपूर्ति के प्रशासनिक ढांचे का पुनर्गठन होना है। विनोद कुमार वर्मा को नगरीय वितरण। खंड साउथ का अधिशासी अभियंता बनाया गया है। विपिन कुमार सिंह को नगरीय वितरण खंड नार्थ का अधिशासी अभियंता नियुक्त किया गया है। अधिशासी अभियंता अमित कुमार पाल को नगरीय वितरण खंड के 33 केवी सबस्टेशन और लाइनों के संचालन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। नेहा चौधरी को विद्युत वितरण खंड वाणिज्य प्रथम रंगोली का अधिशासी अभियंता बनाया गया है। 10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं की बिलिंग, नए कनेक्शन, भार वृद्धि की जिम्मेदारी उन पर होगी। वाणिज्य खंड द्वतीय की कमान अधिशासी अभियंता महेश कुमार को दी गई है। वह 10 किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं की बिलिग, एमआरआइ, कैश काउंटर का संचालन, बिजली चोरी पर अंकुश की जिम्मेदारी होगी। अधिशासी अभियंता रोहित कनौजिया को जनसंपर्क, रेड, कोर्ट केस का प्रभार दिया गया है।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3RI4hJP