जासं, मेरठ | गढ रोड स्थित मुरारीपुरम के रहने वाले सुरेश चंद्र बंसल ने करीब दो साल पहले उपभोक्ता फोरम में शिकायत की थी कि ऊर्जा निगम ने उनके घर के ऊपर से 11 हजार की लाइन खींच दी थी। जिस कारण उनके मकान में करंट उतर गया और उनके घर के सभी उपकरण फुंक गए थे। इस मामले में सुरेश बंसल ने ऊर्जा निगम से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। गुरुवार को उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने इस मामले में सुनवाई की सुनवाई के दौरान आदेश दिया कि ऊर्जा निगम को सुरेश बंसल को 91 हजार रुपये मय ब्याज देने होंगे।
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |