जागरण संवाददाता, मेरठ | ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर पूर्व सैनिकों के भूखंडों पर अतिक्रमण करने के प्रसारित वीडियो के मामले की गूंज मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। उन्होंने इस मामले में जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी मेरठ को पत्र भेजकर जांच करने का आदेश दिया है।
इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर डीएम को दिया जांच और कार्रवाई का आदेश
पिछले कुछ दिनों से मोदीपुरम में विनायक विद्यापीठ कालेज से सटी विनायक कालोनी के लोग ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर उनके पर कब्जा कर लेने, भूखंडों के मार्ग पर बनी तारकोल की सड़क को नष्ट करके वहां गेट लगा देने का आरोप लगा रहे हैं। ये लोग कमिश्नरी और कलक्ट्रेट पर कई प्रदर्शन कर चुके हैं। तीन दिन पहले इसी मामले में महिलाएं डीजल से भरी पांच लीटर की बोतल लेकर आत्मदाह करने कलक्ट्रेट पहुंची थीं। इन प्रदर्शनों के संबंध में इंटेलीजेंस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव को जांच कराने के लिए कहा। शासन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर राज्यमंत्री पर अतिक्रमण का आरोप संबंधी वीडियो प्रसारित होने के मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
इस प्रकरण में पूर्व में भी जांच कराई जा चुकी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र में उल्लेखित प्रसारित वीडियो के संबंध में भी जांच कराई जाएगी। दीपक मीणा, जिलाधिकारी |
हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। इस मामले में पूर्व में ही तहसील और प्रशासन की जांच में स्पष्ट हो चुका है। यदि किसी को अभी भी आपत्ति है तो वह कोर्ट जा सकता है। जांच किसी स्तर से हो, तथ्य वही रहेंगे। हम प्रत्येक जांच में सहयोग करेंगे। सोमेंद्र तोमर, ऊर्जा राज्यमंत्री |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |