विद्युत मुख्यालय पहुंची जांच रिपोर्ट तीन माह में भी नहीं हुई कार्यवाही

नोएडा। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता द्वारा कार्यालय में देर रात बुलाकर मुंह पर कालिख पोतने के मामले की जांच पूरी हो गई। रिपोर्ट यूपीपीसीएल के चेयरमैन को सौंप दी गई, लेकिन इसके तीन माह के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित टीजी-दो कर्मचारी प्रवीन कुमार का कहना है कि इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ रहा है और पीड़ित को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि पीड़ित ने इसकी शिकायत विद्युत निगम के आलाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एससी-एसटी आयोग समेत मुख्यमंत्री तक से की।

इसके बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक वित्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच की और रिपोर्ट सितंबर में लखनऊ मुख्यालय को भेज दी। लखनऊ मुख्यालय से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने उपभोक्ता से मीटर लगाने के एवज में अतिरिक्त धन मांगने का आरोप लगाते हुए जांच के लिए टीजी-टू प्रवीन कुमार, टिंकू गिरी और सहायक अभियंता मेहर कुमार वर्मा को तुरंत कार्यालय में बुलाया और प्रवीन कुमार, टिंकू के मुंह पर कालिख पुतवा दी। मुंह पर कालिख पोतने का मामला : तीन सदस्यीय टीम ने जांच कर चेयरमैन को सौंपी रिपोर्ट |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts related to Electricity Department :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version