विद्युत विभाग का एक और कारनामा पीसीसी पोल पर खींच दी हाईटेंशन लाइन

हापुड़ (एम.एन.एस) । जनपद हापुड़ की सबडिविजन थर्ड में तैनात एसडीओ देवेंद्र यादव के खिलाफ चल रहे मामले अभी ठंडे भी नहीं हुए कि उनका एक और कारनामा सामने आया है जिसमें इन्होंने 11 हजार किलोवाट की हाईटेंशन लाइन मानको के विरुद्ध पीसीसी पोल पर बना दी है। बता दें कि सबडिविजन थर्ड के क्षेत्र बछलोता गांव से बाहर निकलने वाले रास्ते पर एक उपभोक्ता को कनेक्शन देने के लिए 11 केवी की 15 खम्बो की लाइन एसटी पोल पर बनाई जानी थी लेकिन देवेंद्र यादव और उनके जेई ने विद्युत विभाग के सुरक्षा नियमो को ताक पर रखकर मात्र 8 ही एसटी पोल एस्टीमेट मे लिए और शेष 7 पीसीसी पोल पर लाइन खिंचवा दी और खम्बो की ग्राउंडिंग किए बिना ही ठेकेदार की मीजरमेंट करदी । अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कथित रूप से भ्रस्टाचार शामिल रहा है। और एक मोटी रकम लेनदेन का हिस्सा रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार कथित एसडीओं के द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़े से विद्युत विभाग को लाखों रुपए की वित्तीय क्षति पहुंची है। इस प्रकरण की शिकायत एमडी ऊर्जा और निदेशक विद्युत सुरक्षा से की गयी है।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

Change Image

Exit mobile version